श्री वरुण शिक्षण संस्थान, द्वारा 12-सेक्टर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में वर्ष 2001 से वरुण पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) व वरुण भारती उच्च-माध्यमिक विद्यालय (हिन्दी माध्यम) की स्थापना की गई।विद्यालय में लगभग 1500 विद्यार्थियों को एक ही भवन में शिक्षा प्रदान कराने में सक्षम हैं। इस विद्यालय का वातावरणसुगम्य हैं, इसकीबनावट,प्रकाशयुक्तकमरे, स्वच्छवातावरण एवं इसकी शोभा को और भी बढ़ाते हैं। और सभी आधुनिकसुविधाओं से युक्त इस विद्यालयों में 3 विज्ञान प्रयोगशालाएँ, 1 कम्प्यूटर लेब, लाइब्रेरी,प्रोजेक्टर युक्त कक्षाएँ, खेल का मैदानआदिसुविधाएँ हमारेविद्यालयों में उपलब्ध है।
सन् 2001 से लगातारउत्तम परिणाम देने वाला विद्यालय वरुण भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय 22 वर्षों से प्रतिवर्ष 1500 विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा प्रदान कर रहा है। हमाराउद्देश्य सिर्फ दिया गया पाठ्यक्रम पूरा कराना, विद्यार्थी का अच्छे अंक लाना ही नहीं हैं,बल्किउन्हें जीवन जीने के लिए व्यावाहरिक ज्ञान देना भी है। हमारीकोशिशरहती है कि हमारे शिक्षक-शिक्षिकाएँ विद्यार्थियोें को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकरउन्हेंसुसभ्य, सुशिक्षित नागरिकबनाएँ।